और उसने - 16

  • 2.4k
  • 1
  • 1.1k

(16) मानसी अक्सर इस बात को सोचती है कि पापा ने तो उन लोगों की बहुत अच्छे से परवरिश की होगी पाल पोस कर बड़ा किया होगा मम्मी ने कितना लाड प्यार किया होगा लेकिन वह लोग बड़ी होकर मम्मी पापा को एकदम से भूल कैसे गए,? इतनी दूर दूर जाकर रहने लगे, कभी उन्हें पूछते भी नहीं कि मम्मी पापा की उम्र हो गई है और अब इतने पैसे भी नहीं है मम्मी पापा के पास, सारे पैसे तो उन लोगों की पढ़ाई लिखाई और शादी ब्याह में खर्च कर दिये हैं। नौकरी तो वैसे भी नहीं बची है