और उसने - 8

  • 2.3k
  • 1
  • 1.3k

(8) “ हाँ अलका अपना यह शहर दुनिया का सबसे प्यारा शहर है क्योंकि यहाँ पर तू रहती है वैसे आज लग रहा है अंधेरी रात है तभी चंद्रमा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है और चांदनी भी गायब है ।“ “हाँ यार, तभी तो इतने सारे तारे साफ दिख रहे हैं और इतने अच्छे से चमक रहे हैं।” “काली अंधेरी रात में चमकते हुए तारों में इतनी रोशनी हो रही है कि अगर स्ट्रीट लाइट भी बंद हो जाए ना, तो भी खूब रोशनी रहेगी ।“ “हाहा पागल है तू मानसी ।“ अल्का ज़ोर से हँसती हुई बोली ।