खो गए हम कहाँ - फिल्म समीक्षा

  • 5k
  • 1
  • 1.8k

सीमा असीम सक्सेना द्वारा लिखी “खो गए हम कहाँ” फिल्म की  समीक्षा ... फिल्म का नाम है “खो गए हम कहाँ” । कलाकार है सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव, अनन्या पांडे, रोहन गुरब्ख्शानी, कल्कि केकल, विजय मौर्य और अन्य । इस फिल्म के लेखक हैं जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती । निर्देशक है अर्जुन वरैन सिंह । निर्माता है फरहान अख्तर, रितेश सिंधवानी, जोया अख्तर और रीमा कागती । ओटीटी प्लेटफोर्म है नेटफ्लिक्स । रिलीज हुई है 26 दिसंबर 2013 और मेरे हिसाब से इस फिल्म को रेटिंग जाती है 4 । नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म “खो