दर्द दिलों के - 7

  • 4.3k
  • 1
  • 2.2k

अरनव, सनी और निया सब रियान के घर पर बैठे हुए होते है तभी रियान सबके लिए कॉफी लेकर आता है। अरनव बहुत गुस्से में कहता है ये सब कुछ क्या हो गया। पूरी पार्टी की ऐसी की तैसी हो गई। तभी रियान कहता है बिल्कुल सही कह रहे हो तुम और ये सब कुछ उस आरवी की वजह से हुआ है।पता नहीं ये लड़की खुद को क्या समझती है। सनी उसे बीच में टोक देता है और कहता है नहीं यार उसके साथ बहुत गलत हुआ है आज । मानता हूं थोड़ी जिद्दी है but ऐसे भी नही होना