Devil's सुंदर wife - 15 - महक का पास्ट !

  • 2.6k
  • 1.1k

एपिसोड 15 (महक का पास्ट ! ) अभिराज और शिवम् मल्होत्रा एक दुसरे के गले लग कर अपनी खुशियां बाँट रहे थे | और उन्ही के पास खड़ी महक ये सब देख हैरान परेशान खड़ी थी | महक को तो समझ में ही नहीं आ है था , की क्या हो रहा यही | इसलिए वो दोनों कको इस तरफ देख पूछती है | "एक मिंट, पापा कौन है ये ?" शिवम् मल्होत्रा अभिराज से दूर होते हुए ख़ुशी से अभिराज और महक को मिलवाते हैं | "अभिराज मिलो मेरी बेटी, महक मल्होत्रा से, और महक ये हमारे होने वाले