ठंडी सड़क(नैनीताल) -5बूढ़े ने कोट की जेब से सिगरेट का पैकेट निकाला और सिगरेट जलायी। और धीरे से बुदबुदाया आज वह नहीं आयी। हो सकता है स्वास्थ्य ठीक न हो। सिगरेट की एक लम्बी कस ली और धुँये को स्वच्छ वातावरण में उडेल दिया। मैंने उससे कहा," मुझे बीड़ी,सिगरेट का धुँआ अच्छा नहीं लगता है। इस धुँये से एलर्जी है। मैं चलता हूँ। उसने कहा ठीक है, ठीक है। मैं सिगरेट बुझा देता हूँ। तुम बैठो।" मैंने उससे कहा इस बार गाँव गया था। बहुत अच्छा लगा। जंगलों में घूमा। बचपन के जिन विशाल पत्थरों में खेला करते थे, उनके