My Toxic Love - 6

  • 7.4k
  • 5.4k

इवनिंग टाइम शाम का वक्त, अगस्त मीटिंग के लिए एक होटल में आया हुआ था वहां से निकल ही रहा था तभी उसके फोन में एक मैसेज आता है जिसे वो चैक करते हुए आगे बढ ही रह था की है कि तभी वहां नीचे बैठी एक लड़की अचानक से खड़ी होती है।जिसके अचानक खड़े होने से अगस्त्य का ध्यान सीधा उस लड़की पर जाता है और उस लड़की को बचाने के चक्कर में उसके हाथ से फोन छूट जाता है और वह उस लड़की को दोनों कंधे पकड़कर खुद के पास कर लेता है। ये सब इतनी जल्दी हुआ