में और मेरे अहसास - 93

  • 2.7k
  • 891

यमुना तट पर कृष्णा रास खेले राधा संग l सखी सहियर कृष्णा रास खेले राधा संग ll     वृन्दावन में प्रेम दीवानी सुधबुध बिसराके l गोप गोपियाँ कृष्णा रास खेले राधा संग ll   १६-१२-२०२३    पागल होकर जाम पी रहे हैं l अपनी ही धुन में जी रहे हैं ll   जैसे भी हो बस जी लेते हैं l फटा हुआ जिगर सी रहे हैं ll   रूठ के बैठ न जाए कहीं वो l बात कहने से भी बी रहे हैं ll   अक्खड़ कर चलने वाले देख l जो जहां थे वहाँ ही रहे हैं ll