जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 24

  • 3.5k
  • 1.3k

महबूब जिन्न,, भाग - ०३ By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' (SSR ️) विशेष :- यह सत्य घटना से प्रेरित है। अध्याय 23 से आगे......... शबीना को सामने शकील का फ़ॉर्म हाउस दिखने लगा था, जिससे शबीना के चेहरे पर डर की जगह खुशी ने ले ली।“शबीना...!!!!!”तभी पास की झाड़ी की ओट से किसी ने शबीना को बुलाया। अचानक से झाड़ी से आई भारी आवाज ने शबीना के रूह को झकझोर कर रख दिया। उसकी साँसे कुछ देर के लिए थम सी गईं। कुछ पल के लिए शबीना भागने की बजाय डरते हुए एक टक उस झाड़ी की ओर देखती