काला जादू - 13

  • 3.3k
  • 1.7k

काला जादू ( 13 )इस पर प्रशांत कुछ ना बोल सका उसने बस स्वीकृति में सिर हिला दिया ।कुछ देर बाद चाय पीकर अश्विन प्रशांत की माँ को लेकर विंशती को लेने निकल पड़ा, अश्विन के जाने के कुछ देर बाद ही वह अश्विन के माता पिता प्रशांत के फ्लैट में उसकी देखरेख के लिए पहुँच गए। _________________अश्विन एक कैब से प्रशांत की माँ के साथ विंशती को लेने उसकी मौसी के घर जाता है। लगभग डेढ़ घण्टे के बाद अश्विन की कैब एक पीली बहुमंजिला बिल्डिंग के सामने रूकती है। उस बिल्डिंग का मुख्य द्वार बड़ा सा काले रंग