प्रेम के रंग - 5 - आखरी मुलाक़ात

  • 3.2k
  • 1.5k

आखरी मुलाक़ात(फ़ोन पर बात करते हुए) आदित्य – हैल्लो नंदिनी – आज मेरे साथ थोड़ी देर के लिए मिल सकते हो? आदित्य – क्यों मिलना है तुम्हे? नंदिनी – बात करनी थी। आदित्य – सब तो ख़तम हो गया, अब मिलकर क्या करोगी? नंदिनी – आखरी बार तुम्हे देखना चाहता हूँ। आखरी बार तुमसे बात करना चाहता हूँ। (आदित्य नंदिनी से मिलने के लिए जाती है) आदित्य – बोलो, क्यों बुलाया मुझे? नंदिनी – तुम्हारे लिए ही तो मैंने खाना बनाना सीखा था। पर कभी भी तुम्हे खिला नहीं सकी। इसलिए आज तुम्हारे लिए अपने हाथो से कुछ बनाकर लायी