बंधन प्यार का - 9

  • 3.3k
  • 2k

और वे रेस्त्रां से बाहर आ गए थे।बाहर आने पर नरेश बोला,",कभी क्लब गयी हो।"तुमसे दोस्ती हुई है तभी से जाने लगी हूँ"पहले क्यो नही"अकेले क्या करो जाकर"दोस्त तो होंगे"है। कई लेकिन सब के अपने अपने बॉय फ्रेंड है।वे उनके साथ जाएगी या मेरे"पजिस्तान का कोई लड़का लड़की दोस्त नही है",रुबिका मेरे साथ ही पजिस्तान से आई थी।लेकिन उसे मैनचेस्टर में जॉब मिली थी।वह वहाँ चली गयी।फोन पर कभी कभी उस से मेरी बात हो जाती है"कोई पाकिस्तानी लड़का दोस्त नही है"तुम पहले हो जिसे दोस्त बनाया है वरना लड़को से मैं दोस्ती नही करती"क