कहानी जिंदगी की

  • 6k
  • 2
  • 1.6k

मनु की उम्र कोई 18की रही होगी,जब वो सारी दुनिया मुठ्ठी में कर लेना चाहती थी। सुंदर सूरत और सीरत के साथ दिमाग भी उसने अच्छा खासा पाया था,दादा दादी के दिए हुए संस्कारों से ओत प्रोत मनु इतनी प्यार लगती थी की किसी के भी दिल को भा जाती थी। मनु का सपना प्रोफेसर बनने का था,पढ़ना उसे खूब भाता था। अभी बीए का रिजल्ट आया ही था की अगली ही शाम छोटे चाचा रिश्ता लेकर घर आए,लड़का सरकारी नौकरी में है अच्छा घर है।पिता भी ओहदेदार है। हमारी मनु का रिश्ता मांग रहे हैं। हमारे समाज में सबसे