एक गाँव में एक बुढ़िया अपने दो पोतों के साथ रहती थी। एक दिन वह बहुत बीमार पड़ गई। उसके बचने की कोई उम्मीद न रही। उसने अपने पोतों को अपने पास बुलाकर कहा कि मैं तुम दोनों के लिए कुछ सम्पत्ति छोड़कर नहीं जा रही हूँ। मेरे पास बस दो चीजें हैं, एक ओखली और दूसरा मूसल। मैं चाहती हूँ कि तुम दोनों उनमें से एक-एक ले लो। बड़े पोते ने ओखली और छोटे पोते ने मूसल ले लिया।बुढ़िया का देहान्त हो गया। बड़े पोते का गाँव में गुज़ारा नहीं था। वह तो अपनी ओखली गाँव में छोड़ स्वयं