महावीर लचित बड़फूकन - पार्ट - 2

  • 2.1k
  • 1k

हमारे देश की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह रही कि कई शताब्दियों तक इस देश पर मुसलमान शासक आक्रमण करते हुए इस देश की अस्मिता, वैभव व संस्कृति पर प्रहार करते रहे। कालान्तर में आपसी फूट के कारण हिन्दू राजा एकजुट होकर मुगलों का प्रतिरोध नहीं कर सके व परिणामस्वरूप मुगल भारत पर शासन करने में सफल रहे। इसके बावजूद भी देश के कुछ भागों ने मुस्लिम शासकों की सत्ता को स्वीकार नहीं किया। मुगलों ने कई बार चढ़ाई की, परन्तु वे असम को नहीं जीत सके। बख्त्यार खिलजी अपनी विशाल सेना के साथ दिल्ली से रवाना हुआ और उसने अपनी