बॉडीगार्ड - 3

  • 2.9k
  • 1.2k

आप यह क्या कह रहे हैं पापा? वहां पर एक लड़की की लाश थी, उसका खून हुआ था तो आसपास खड़ी लोग फोटो तस्वीर रिपोर्टिंग कर रहे थे, जबकि उन लोगों को उस दुखी पिता को सांत्वना देनी चाहिए। (अर्जुन ने कहा।) [अर्जुन इतना बता ही रहा था कि तभी बीच में रोहित जी बोल पड़े।]" अर्जुन बेटा यह आज तुम्हें क्या हो गया है? ऐसी बातें क्यों कर रहे हो? देखो बेटा, उस लड़की की किस्मत में मरना लिखा था, इसलिए वह मर गई। अब इसमें हम क्या कर सकते हैं? उसके पिता भी क्या कर सकते हैं हम