प्रेम के रंग - 2

  • 4.7k
  • 2.4k

भरी लव स्टोरीआज नेहा का जन्मदिन है और उसे पूरी उम्मीद है कि राहुल उसे शादी के लिए प्रोपोज़ जरूर करेगा। राहुल ने नेहा को वादा किया था कि उसके जन्मदिन के दिन वह उसे हीरे की अंगूठी देकर प्रोपोज़ करेगा। नेहा बेसब्री से राहुल का इंतजार कर रही है। तभी दरवाजे की घंटी बजती है और राहुल सामने खड़ा होता है। राहुल बहुत खुश लग रहा है। तभी राहुल ने कहा, “मुझे माफ कर देना नेहा, मुझे आने में थोड़ी देर हो गई।” नेहा ने कहा, “कोई बात नहीं। अच्छा यह बताओ कि मेरा बर्थडे गिफ्ट कहाँ हैं।” तभी