डंकी - फिल्म समीक्षा

(11)
  • 8k
  • 1
  • 2.9k

सीमा असीम सक्सेना के द्वारा लिखी गयी डंकी फिल्म की समीक्षा ..... डंकी फिल्म का नाम है डंकी । फिल्म के कलाकार हैं शाहरुख खान, विकी कौशल, तापसी पन्नू, बमन ईरानी, डंकी फिल्म के निर्देशक हैं राजकुमार हिरानी । निर्माता हैं गौरी खान, राजकुमार हिरानी और ज्योति देशपांडे । लेखक हैं अभिजात जोशी, कनिका ढिल्लो व राजकुमार हिरानी । रिलीज हुई है 21 दिसंबर 2023 को । मेरे हिसाब से फिल्म को अंक हैं 3.6 ।   शाहरुख खान और अन्य दमदार स्टार कास्ट की फिल्म डंकी का डंका उतनी जोर से नहीं बज सका जितनी उन्होंने उम्मीद की थी