नाम रूपी धन की संभाल कबिरा सब जग निर्धना, धनवन्ता नहीं कोय। धनवन्ता सोइ जानिये, जापे रामनाम धन होय ॥ नाम ही सच्चा धन है, ये धन लोक-परलोक दोनों में हमारा साथ देता है। मीरा मा ने भी नाम को धन बताया– ‘पायो री मैंने राम रतन धन पायो।’वास्तव में नाम ही सच्चा धन है। जैसे धन कमाना कठिन है। परन्तु धन को संभाल कर रखना इससे भी अधिक कठिन है। बहुत से लोगों को कहते सुना कि कमाई तो बहुत है लेकिन पैसा नहीं ठहरता। धन कमाने वाले लोग तो बहुत मिल जायेंगे पर धन को संभलने वाले बिरले