Tanmay - In search of his Mother - 15

  • 3.1k
  • 1.7k

15 फिरोती     राघव ने तन्मय को रोते  हुए देखा तो कहा, तनु पुलिस के पास चलते हैंI   नहीं, मैं  ख़ुद  इसका पीछा करता हूँ, यह  मेरी मम्मी के पास ही जायेगाI   मैं तुझे  अकेले नहीं जाने  दूँगाI मैं भी साथ  चलता  हूँI राघव के यह  कहते  ही तन्मय को होंसला हुआ और फ़िर  दोनों दोस्त उस आदमी का पीछा  करने लगेI   प्रिया और अभिमन्यु  दोनों रेस्ट्रा से निकलकर एक पार्क में  आ  गएI I कॉलेज के दिनों की बातें दोहराते हुए दोनों कई किस्सों पर ठहाका मारकर हँस रहें हैI तभी प्रिया ने शरारती मुस्कान