Tanmay - In search of his Mother - 9

  • 3.7k
  • 2.1k

9 हैप्पी बर्थडे     1/10/2023   राजीव और मालिनी भी उसी सोसाइटी में थोड़ी दूर पर बनी उसकी बिल्डिंग के सामने दूसरी बिल्डिंग में रहते हैं। तीन साल हो गए, उसे वर्क फ्रॉम होम करते हुए। उसने पूरा एक कमरा अपना ऑफिस बना रखा है। मालिनी को भी अपना खाने का सामान बनाने के लिए स्पेस की ज़रूरत है, मगर दो बी.एच.के. अपार्टमेंट में  वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है। हालाँकि अभिमन्यु उसे, दूसरी जगह दिलवाने में  मदद कर रहा है, मगर अभी भी तलाश ज़ारी है। उनका बेटा मानव देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में  पढ़