तु ही मेरी मोहब्बत - 1

  • 9.4k
  • 1
  • 4.5k

तु ही मेरी मोहब्बत - १ “मुंबई शहर” सुबह के 7.00 बज रहे थे। “अराध्या” उठ कर बाथरूम की तरफ जाने लगी। तभी उसकी नज़र बेड से लगे टेबल पर गई । जहां एक तस्वीर रखी हुई थी। उसने तस्वीर को हाथ मे लिया और कहने लगी “I MISS YOU A LOT” “आप दोनों की बहुत याद आती है आप दोनों क्यों चले गए हमें अकेला छोड़ कर।”। “आप दोनों से ही तो मेरी दुनिया थी”। “आप दोनों के बगैर कुछ अछा नही लगता”।“काश आप दोनों हमारे साथ होते तो यह सब नहीं होता हमारे साथ।” कहते हुए “अराध्या” के