तीन लोक से न्यारी काशी

  • 3.6k
  • 1.3k

तीन लोक से न्यारी - काशी (यात्रा डायरी )-20 दिसम्बर 2022 की देर शाम हम काशी नगरी में पहुंचे. सीधे होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल पहुंचे. फ्रेश होकर मंगलवार दिन को देखते हुए हनुमान जी के दरबार में हम सभी ने अपनी हाज़िरी लगाई. मोबाइल ले जाना प्रतिबन्धित था. ख़ूब भीड़ तो थी लेकिन वह व्यवस्थित थी इसलिए दर्शन ठीक से हो गया.बताया जाता है कि यह वो मंदिर है जहाँ तुलसीदास को हनुमान जी ने दिए थे दर्शन. धर्म, ज्ञान और मोक्ष की नगरी वाराणसी में कई ऐसे धर्म स्थल हैं जो सिद्ध हैं, चमत्कारिक हैं और भक्तों के बीच खासे