राजकुमारी शिवन्या - भाग 16

  • 3.5k
  • 1.5k

भाग १६ अब तक आपने देखा की राजकुमारी शिवन्या ने अपने कक्ष की खिड़की से देखा की इतनी रात को दो आदमी महल के बाहर एक कुटिया के पास खड़े थे , अब आगे की कहानी देखते है। शिवन्या सोचती है अभी इन दो चोरों कोमें पकड़ लेती हु , ये सोच कर शिवन्या नीचे उतर कर जल्दी से भागती हुई महल के दरवाजे के बाहर निकल जाती है उस कुटिया की ओर , वहा वो चुपके से झांक के देखती है उसे वहा कोई भी नजर नहीं आता है , वो बाहर निकल कर अच्छे से देखती है सब