मुसदद्दी - एक प्रेम कथा - 1

  • 5.7k
  • 2.1k

मुसदद्दी - एक प्रेम कथा. 1️⃣. लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ा दिया सरकार ने, अब आम आदमी कर ही क्या सकता है। मुआ कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा था, सो मन मार कर लोगों ने लॉक डाउन को अपना लिया, जनाब स्थिति तो यह है कि रात के भोजन का इंतजाम कैसे हो? इस चिंता मे मुँह मे मक्खी यदा कदा बैठ कर तन्द्रा भंग कर देती थी। भला आम आदमी कौनो फिल्मी सितारा थोड़े ना है, जित्ते में मंगरू ...