काशी यात्रा डायरी

  • 3.9k
  • 1.4k

काशी यात्रा डायरी के पन्नों को उलट रहा हूं।... दिसम्बर 20, वर्ष 2022...आज काशी में प्रवेश करने के पहले हमलोग मार्कण्डेय महादेव मंदिर कैथी दर्शन करने गये. बताया जाता है कि मार्कण्डेय महादेव मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, यहां यमराज भी हुए थे पराजित.वाराणसी से करीब 30 किमी दूर गंगा-गोमती के संगम तट पर स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में महाशिवरात्री के अवसर पर भक्तों का तांता लगा रहता है। यह मंदिर वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर कैथी गांव के पास है।महाशिवरात्री के अवसर पर यहां पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से लाखों भक्त जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। ‌‌शिवरात्री के