कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 116 - अंतिम भाग

  • 2.7k
  • 1k

भाग 116 अमन उसके हठ से हार गया और घर ही ले आया। अमन ने अपना पूरा घर पुरवा को व्हील चेयर पर बिठा कर घुमाया। फिर अपने बुक रैक के पास ले आया। और दिखाते हुए बोला, "देखो.. पुरु..! तुम्हारी निशानी कितना संजो कर रखे हुए हूं मैं..।" पुरवा को बहुत अच्छा लगा ये देख कर कि अमन ने उसकी छोटी सी निशानी को भी कितना सहेज कर रक्खा हुआ है। फिर अमन ने झुक कर उसकी आंखों में झांका और बोला, "पुरु..! अगर तुम मेरी जिंदगी में आती तो तुम्हें भी ऐसे ही सहेज कर रखता। कभी कोई