गलती : द मिस्टेक  भाग 47

  • 2.2k
  • 1k

और इन तीनों की मौत कैसे हुई थी ? भौमिक ने पूछा। राघव के बारे में तो जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया था कि वे अक्सर बीमार रहा करते थे। बीमारी के कारण ही उनका निधन हो गया था। कांतिलाल एक बार टूर पर गए थे, वहां एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। परशुराम एक रात सोए और सोने के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी मौत हो गई थी। शाह ने बताया। ओके, आपका और कोई दोस्त या परिचित जो डॉक्टर सक्सेना से जुड़ा हो ? भौमिक ने फिर से प्रश्न