गलती : द मिस्टेक  भाग 42

  • 2.7k
  • 1.6k

भौमिक के प्रश्न के बाद सभी के हावभाव एक बार फिर बदल रहे थे। पहले की पूछताछ में जिसके चेहरे पर जो भाव आ रहे थे। इस बार भी वहीं भाव उनके चेहरे पर नजर आने लगे थे। हालांकि इस बार भौमिक सिर्फ जवाब लेने के इरादे से उन सभी से पूछताछ कर रहा था। उसने एक बार फिर अपना प्रश्न दोहराया और कहा- देखों मैं जानता हूं कि तुम लोग इतनी जल्दी जवाब नहीं दोगे। मुझे सिर्फ उन कत्लों का कारण जानना है। तुम में से जिसने भी वो कत्ल किए हैं, वो खुद मुझे कत्ल करने का कारण