गलती : द मिस्टेक  भाग 41

  • 2.5k
  • 1.3k

भौमिक के इतना कहने के साथ ही कमिश्नर ने फोन कट कर दिया था। भौमिक ने फोन को कार के डेशबोर्ड पर पटकते हुए कहा- देखा परमार आखिरकार कमिश्नर साहब का फोन आ ही गया। अब उन्हें कैसे समझाउं कि यह केस कैसे चल रहा है। हर दिन एक नई परेशानी लेकर आ रहा है। सुराग मिल नहीं रहा है और इन्हें 15 दिन में केस का रिजल्ट चाहिए। अब क्या हवा में हाथ घूमाकर कातिल को अरेस्ट कर लूं ? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस केस में करूं तो क्या करूं ? सर आप परेशान क्यों