गलती : द मिस्टेक  भाग 40

  • 2.6k
  • 1.4k

सर हम तीन घंटे से हवेली वही सुराग तलाश कर रहे थे, पर हमें यहां कुछ नहीं मिला है, फिर वो सुराग कहां से आएगा ? परमार ने कहा। पता नहीं परमार , पर मुझे ऐसा लग रहा है कि हवेली में कुछ तो ऐसा है जो हर बार हमारी नजरों से चूक रहा है। जो हमसे चूक रहा है वही इस केस का सबसे बड़ा सुराग है; अगर वो हमें मिल गया तो फिर कातिल और कत्ल का मकसद दोनों हमारे सामने होंगे। भौमिक ने कहा। सर कुछ मिलाकर हम छह बार हवेली में छानबीन कर चुके हैं, कोई