गलती : द मिस्टेक  भाग 39

  • 2.6k
  • 1.4k

पर सर हम पहले भी उन लोगों से पूछताछ कर चुके हैं और उसमें हमें कुछ भी हासिल नहीं हुआ था। परमार ने कहा। हां परमार जानता हूं कि हम पहले भी उनसे पूछताछ कर चुके हैं, पर ये भी तय है कि कातिल उस रात हवेली में मौजूद था। उन स्टूडेंट और राजन और उसकी पत्नी के अलावा हवेली में और कोई नहीं था। मतलब साफ है कि इन 10 लोगों में से ही कोई एक कातिल है। भौमिक ने कहा। इतना कहने के बाद भौमिक कुछ देर तक सोचता रहा। परमार भी वहीं केबिन में खड़ा रहा। फिर