गलती : द मिस्टेक  भाग 37

  • 2.5k
  • 1.4k

फिर क्या हुआ ? भौमिक ने प्रश्न किया। फिर डॉक्टर सक्सेना वहां से उठकर चले गए। उसके बाद काफी समय तक हमारी मुलाकात नहीं हो पाई। लंदन में उनको तीन साल पूरे होने वाले थे, उससे कुछ समय पहले वे मुझसे आकर मिले और कहा- मेरे दोस्त अब तुम तैयार रहना अपने एक ऐसे दोस्त से मिलने के लिए जो दुनिया में अजुबा करने जा रहा है। कुछ महीनों के बाद जब तुम मुझसे मिलोगे तो तुम एक नए डॉक्टर से रूबरू हो रहे होगे। शाह ने कहा। मतलब उन्होंने अपनी सनक अब भी नहीं छोड़ी थी ? भौमिक ने