गलती : द मिस्टेक  भाग 28

  • 2.9k
  • 1.7k

भौमिक की बात का जवाब देते हुए परमार ने कहा- सर मैंने अब तक जितने भी लोगों से बात की है उनमें से किसी को भी डॉक्टर के व्यवहार में आए बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने 10 दिनों में डॉक्टर से जुड़े हुए सभी खास लोगों से मुलाकात की है। तो भी परमार कोई तो ऐसा होगा जो हमें डॉक्टर के बारे में कुछ खास बात बता सके। ऐसे तो हम कभी भी इस केस को सॉल्व नहीं कर पाएंगे। हमें इस केस में आगे बढ़ने के लिए कुछ तो लिंक चाहिए। भौमिक ने कुछ झुंझलाहट