गलती : द मिस्टेक  भाग 23

  • 3.4k
  • 2k

कुछ ही देर में परमार मेधा और मानसी को लेकर केबिन में आ गया था। दोनों के चेहरे पर थोड़ा सा डर नजर आ रहा था। भौमिक ने दोनों को कुर्सी पर बैठने का इशारा किया और दोनों ही कुर्सी पर बैठ गई थी। परमार फिर से अपनी जगह पर खड़ा हो गया था। भौमिक ने मेधा और मानसी से पूछा- तुम दोनों कुछ चाय या कॉफी लेना चाहोगी ? मेधा और मानसी ने एक-दूसरे को देखा और फिर कहा- नहीं सर। बस थोड़ा ठंडा पानी... भौमिक ने परमार की ओर देखा और परमार बाहर की ओर निकल गया। कुछ