गलती : द मिस्टेक  भाग 22

  • 3.2k
  • 2k

वंशिका को डरा हुआ देखकर भौमिक कुछ देर के लिए शांत रहा और फिर उसने वंशिका से कहा- वंशिका डरने की जरूरत नहीं है, तुम आराम से बैठो और पानी पियो। वंशिका ने टेबल पर रखा गिलास उठाया और पानी पीने लगी। फिर उसने गिलास रखा और कहा- सर मुझे पुलिस से डर लगता है। भौमिक ने कहा- पुलिस तुम्हारी दोस्त है वंशिका। डरने की क्या जरूरत है? तुमने कोई अपराध तो किया नहीं है तो तुम्हें पुलिस से डरने की जरूरत हो। वंशिका ने कहा- हां मैंने कोई अपराध नहीं किया है। तो फिर रिलेक्स हो जाओ। मैं बस