गलती : द मिस्टेक  भाग 20

  • 3.3k
  • 1.9k

दो दिन बीत गए थे। भौमिक के कहे अनुसार परमार ने साहिल, वंशिका, मेधा और मानसी को भौमिक के ऑफिस में बुला लिया था। हालांकि अब तक भौमिक ऑफिस नहीं पहुंचा था, इसलिए परमार भौमिक के केबिन में उसका इंतजार कर रहा था। वहीं साहिल, वंशिका, मेधा और मानसी एक दूसरे कमरे में बैठे थे। हालांकि वे सभी पूरी तरह से सामान्य नजर आ रहे थे। वे चारों आपस में बात कर रहे थे। मेधा ने वंशिका से कहा- यार वंशिका पुलिस हमसे क्या पूछताछ करना चाहती है ? पहले भी बुलाया था और फिर हमें भेज दिया था। अब