गलती : द मिस्टेक  भाग 18

  • 3k
  • 1.9k

काफी देर तक भौमिक अपने केबिन में बैठकर घटनास्थल यानि कि हवेली को फोटो देखता रहा, परंतु उसे फोटो से कोई सुराग नहीं मिल रहा था। उसने घड़ी पर नजर डाली तो रात के करीब 9 बज रहे थे। उसने कुछ सोचा और फिर अपनी गाड़ी उठाकर हवेली की ओर चल दिया। करीब 10.15 बजे वो हवेली के सामने खड़ा था। वो सीधे हवेली के पिछले हिस्से में चला गया, जहां राजन रहता था। भौमिक को वहां देखकर राजन तुरंत उठकर बाहर आ गया था। साहब इस समय आप यहां ? राजन ने भौमिक को देखकर प्रश्न किया। हां, मैं