जिज्ञासा के जवाब के बाद भी भौमिक ने एक बार फिर उसे बड़ी गौर से देखा और फिर अपना प्रश्न किया। जिज्ञासा मेरे मन में जो प्रश्न है वो बस इतना सा है कि उस दिन हवेली में क्या हुआ था ? क्या तुम मुझे उस दिन हवेली में हुए कत्ल और कातिल के संबंध में कुछ बात सकती हो ? इस प्रश्न के साथ ही भौमिक की नजरें जिज्ञासा पर ही टिकी हुई थी। परमार भी बहुत गौर से जिज्ञासा को ही देख रहा था। जिज्ञासा के हाथों में अब भी कॉफी का खाली कप था। भौमिक के प्रश्न