गलती : द मिस्टेक  भाग 14

  • 3.4k
  • 2.1k

विशाल और शेखर से हुई पूछताछ में अब तक भौमिक को ऐसी कोई खास बता नहीं चली थी कि वो कत्ल के मकसद या कातिल के संबंध में कोई सुराग पता लगा सके। वहीं विशाल और शेखर के अचानक बेहोश जाने के कारण भी भौमिक कुछ परेशान हो गया था। भौमिक के सामने कत्ल का मकसद और कातिल के सुराग लगाने के प्रश्न के साथ ही एक प्रश्न और खड़ा हो गया था, जो कि मुश्किलों को और भी बढ़ाने वाला था। यह प्रश्न था कि विशाल और शेखर ने अब तक की पूछताछ में एक ही बात कही थी