गलती : द मिस्टेक  भाग 13

  • 3.4k
  • 2.1k

विशाल गुस्से में बैठा हुआ था और भौमिक उसे देख रहा था। भौमिक ने एक बार फिर अपना प्रश्न दोहराया। विशाल क्या तुम मुझे बताओगे उस दिन हवेली में क्या हुआ था ? भौमिक के प्रश्न दोहराते ही विशाल और भी अधिक गुस्से में आ गया और उसने घूरकर भौमिक को देखा। विशाल को इस तरह देखकर परमार को लगा कि वहीं वो भौमिक पर हमला ना कर दे, इसलिए वो तुरंत उसके पास आया और उसके कंध में हाथ रखा। भौमिक ने परमार को दूर रहने का इशारा किया और परमार फिर अपनी जगह पर जाकर खड़ा हो गया