गलती : द मिस्टेक  भाग 10

  • 3.7k
  • 2.3k

भौमिक को विशाल और उसके दोस्तों का व्यवहार कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने एक बार फिर सभी से कहा- बच्चों में जानता हूं कि हवेली में जो कुछ हुआ है उसे भुलाना आप सभी के लिए आसान नहीं है। आपको उन बातों को भुलना होगा। चलिए एक काम करते हैं आज हम इस बारे में बात नहीं करते हैं। इसके बाद उसने परमार को इशारा किया और वो विशाल और उसके दोस्तों को लेकर दूसरे कमरे में चला गया। फिर भौमिक उनके पिता को बुलाता है। मंत्री शितोले, रहमत खान, दुष्यंत शाह, कुणाल महता और बाकि लोगों के