गलती : द मिस्टेक  भाग 9

  • 3.9k
  • 2.4k

परमार जल्द ही मंत्री और तीनों बिजनेसमैन को भौमिक के केबिन में लेकर आ गया था। भौमिक ने सभी को बैठने के लिए कहा और खुद भी चेयर पर बैठ गया था। दुष्यंत शाह ने चिंता के स्वर के साथ भौमिक से प्रश्न किया- एसीपी हमारे बच्चे कहां हैं, वे कैसे हैं ? भौमिक ने कहा- शाह साहब आप चिंता ना करें बच्चे पूरी तरह से ठीक है। हमें उनसे बस कुछ पूछताछ करना है इस कारण उन्हें यहां रोक रखा है। हमारी पूछताछ होते ही हम उन्हें छोड़ देंगे और आप उन्हें अपने घर ले जा सकेंगे। इस बार