गलती : द मिस्टेक  भाग 5

  • 5k
  • 3.5k

भौमिक के प्रश्न के पूरा होने से पहले ही परमार ने जवाब दिया। नहीं सर उन्हें किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। या तो वे कातिल की नजर में आए ही नहीं थे या फिर कातिल ने जानबूझकर उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। तो फिर तुमने ऐसा क्यों कहा कि मैं उनके बारे में क्या कहूं ? सर, जब मैं यहां आया हूं वे सभी एकदम खामोश बैठे हैं। उनसे मैंने बात करने की कोशिश भी की, परंतु आठों के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला है। कौन है वो लोग ? सर देखने से तो