में और मेरे अहसास - 92

  • 3.6k
  • 1.2k

दिलवाला प्यार बेशुमार करता है l इज़हारे इश्क बार बार करता है ll   खुश रहने की भरपूर कोशिश कर l मिलन के लम्हें यादगार करता है ll   सखी आशिक की बेपन्हा बेइंतिहा l मुहब्बत का ए - तिबार करता है ll   सुबह शाम हरदम प्यार में पगला l खुद सबसे दर किनार करता है ll   दरया ए दिल में जब दिखता है तो l दिलबरा पर जाँ-निसार करता है ll   अपने आप को पिंजरे में बँध करके l यादों के सफ़र में शिकार करता है l १-१२-२०२३    जादू मुहब्बत का चल गया l अनजाने