नाम जप साधना - भाग 5

  • 3.8k
  • 2.1k

हम नाम कैसे जपें ये समझने से पहले नाम और मंत्र के अन्तर को समझना जरूरी है।नाम — मंत्रराम — ॐ रां रामाय नमः कृष्ण — ॐ क्लीं कृष्णाय नमःनारायण — ॐ नमो नारायणाय शिव — ॐ नमः शिवायदुर्गा — ॐ श्री दुर्गायै नमः चामुण्डा — ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चेराधा — ॐ ह्रीं राधिकायै नमःराधाकृष्ण — ॐ श्री राधाकृष्णाभ्यां नमःजिस प्रकार प्रभु के अनेक रूप हैं उसी प्रकार प्रभु के अनेक नाम व अनेक मंत्र हैं। प्रभु के जिन नामों के साथ ॐ क्लीं, ऐं, हीं, रां आदि बीज मंत्र, चतुर्थ विभक्ति या नमः स्वाहा आदि लग जायें