Devil se Shadi - 6

(15)
  • 17.2k
  • 2
  • 11.6k

राजवीर से बचने के लिए इश्क़ी सोने का नाटक कर रही थी और राजवीर ये समझ चुका था। उसने इश्क़ी से बात करने की कोशिश की लेकिन इश्क़ी ने आँखें नहींं खोली। तो ये देखकर राजवीर ने भी अपनी आँखें बंद कर ली और इश्क़ी का सिर सहलाने लगा। राजवीर की इस हरकत पर, इश्क़ी तुरन्त अपनी आंखें खोलकर राजवीर को गौर से देखने लगी। राजवीर ने इस वक्त अपनी आंखें बंद कर रखी थी और इश्क़ी ने पहली बार उसे इतने करीब से देखा था। राजवीर को इतने करीब से देखते हुए, इश्क़ी का दिल और भी तेज़ी से