हास्य का तड़का - 18

  • 6.2k
  • 1.5k

रोज़ डे के दिनएक लड़का गांव की गर्ल फ्रेंड के लिएबहुत खुश होकर गुलाब का फूल लेकर गया बोला! देखो मेरी जान ,कांटों से लड़कर मैं तुम्हारे लिए गुलाब का फूल लाया हूं। लड़की बोली - दिमाग खराब है क्या तेरा इतने छोटे से फूल के लिए कांटों से हाथ लाल कर आयाइससे तो बढ़िया था भोंदूराम के यहाँ से बड़ा सा गोभी का फूल ले आता कम से कम तुझे गर्मागर्म गोभी के परांठे तो खिलातीतेरी फर्माइश पर गोभी के कोफ़्ते ,पकौड़ी भी खिलाती। निपट मूर्ख है तू कांटे में हाथ डालने की क्या जरूरत थी दिमाग क्या घास