काला जादू - 6

  • 4.1k
  • 2.3k

काला जादू ( 6 )आकाश की अचानक से आवाज सुनकर अश्विन थोड़ा डर जाता है और कहता है " क्या? कुछ नहीं पापा कुछ नहीं.... "" तो फिर ये बार बार ऊपर क्या देख रहे हो? "" वो.....मैं.....ऊपर देखते हुए कुछ सोच रहा था... "" क्या सोच रहे थे? "" यही कि मेरा एक्सीडेंट हुआ तो हुआ कैसे था.... बट ढंग से याद नहीं आ रहा कुछ..... मुझे थोड़ी नींद आ रही है इसलिए थोड़ी देर सो लेता हूँ.... " कहकर अश्विन चादर अपने मुँह तक खींच कर सो गया। ज्योति और आकाश एक दूसरे का मुँह तांकते रहे। ____________________दो