पिछले भाग में हमने देखा राजा माधव सिंह राठौड़ अपनी पिछली ज़िंदगी के बारे में कबीर को बता रहा था,उसने बताया कैसे वो शान ओ शौकत भरी ज़िंदगी जी रहा था,लेकिन अचानक उसकी ज़िंदगी में कुछ ऐसा हुआ जिसने उसकी ज़िंदगी को पलट कर रख दिया आइए जानते हैं,आगे राजा माधव सिंह राठौड़ ने और क्या बताया कबीर को?"मैं समझ गया की ये काफिले में ज़िंदा बच गई लड़की एक ऐसी दुल्हन है जो एक ही दिन में दुल्हन से विधवा बन गई है,वो खूबसूरत पहेली रोए जा रही थी और उसके आसुओं की वजह उसके सामने मुर्दा पड़ी थी।मैंने